मिर्जापुर में चर्च पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण और धर्मांतरण की मिली थी शिकायत – UP News Mirzapur action against building illegal churches and Conversion lclm – MASHAHER

ISLAM GAMAL11 August 2024Last Update :
मिर्जापुर में चर्च पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण और धर्मांतरण की मिली थी शिकायत – UP News Mirzapur action against building illegal churches and Conversion lclm – MASHAHER


मिर्जापुर में प्रशासन ने वन विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से चर्च बना कर पिछड़े आदिवासी इलाकों में धर्मांतरण का काम करने वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. अवैध चर्च को बुलडोजर से तोड़ दिया गया. पुलिस को अवैध तरीके से चर्च बना कर धर्मांतरण करवाने की शिकायत मिली थी. इस पर जांच के बाद कार्रवाई की गई.

भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में चर्च पर बुलडोजर चलाया गया. बताया जाता है कि अहरौरा थाना क्षेत्र के जंगल मोहाल में वन विभाग की जमीन पर विनोद कुमार और रमाकान्त ने कब्जा कर अवैध तरीके से चर्च और भवन का निर्माण कर लिया था. यहां आस पास के लोगों को इकठ्ठा कर उन्हें बहला फुसला कर धर्मांतरण का काम भी किया जाता था. 

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाई थी चर्च
इसकी शिकायत मिलने के बाद जांच की गयी, तो पता चला वन विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से चर्च बनाया गया है. शिकायत मिलने पर दोनो को उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय द्वारा नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया गया था. मगर दोनों न्यायलय में उपस्थित नहीं हुए. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम ने अवैध तरीके से बने चर्च को बुलडोजर से ध्वस्त करवा दिया. 

धर्मांतरण की मिली थी शिकायत
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन का कहना है कि वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर चर्च बनवाया गया था. साथ ही वहां धर्मांतरण की भी शिकायत लगातार मिल रही थी. इसी शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी है.आगे भी अगर इस तरह की शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जायेगी.


Source Agencies

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Comments Rules :

Breaking News